दोस्तो हम इस पोस्ट में फन्नी फ्रेंडशिप जोक्स इन हिंदी (friendship Jokes in hindi) लाए है।दोस्तों के बिना जीवन पूरी तरह से अधूरा है। दोस्त हमारे जीवन में रंग भरते हैं, कभी वे हंसते हैं तो कभी रोते हैं। एक सच्चा दोस्त, सुख या दुःख आपको कभी अकेला नहीं छोड़ता है। अक्सर देखा जाता है कि हमारे दोस्त हमारी पहली मुसीबतों में हमारी मदद करते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर Friends Jokes बहुत पसंद किए जा रहे हैं। इस कारण से, दोस्तों पर चुटकुलों का एक बहुत अच्छा संग्रह यहां तैयार किया गया है। आजकल की व्यस्त जिंदगी में हम सभी अपने दोस्तों से दूर होते जा रहे हैं। Friend का महत्व उस व्यक्ति से पूछें जिसके पास कोई दोस्त नहीं है, इसलिए हमें अपने friends के लिए समय निकालना 😄चाहिए और उसे मिलना चाहिए।
Friends chutkule in Hindi:-
दोस्तो हमने यहां हमने आपके लिए “जोक्स इन हिंदी पर चुटकुले” पोस्ट किए हैं, और यह जोक्स बहुत मज़ेदार हैं और आपको बहुत हँसाएंगे। आप नीचे दिए गए फ्रेंड Jokes इमेज को व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं। पिछली पोस्ट में हमने आपके साथ कई और हिंदी चुटकुले साझा किए, आप लिंक पर क्लिक करके इन चुटकुलों को भी पढ़ सकते हैं।
एक बच्चा👶 रोज मंदिर से चप्पल👞 चुराता था, एक दिन उसने सारे चप्पल बेचकर 1 मोबाईल📱 खरीदा, . . . . . . . आज वही बच्चा🧑, मोबाईल पर अपनी कहानी पढ़ रहा है 🤣😜😜
Funny friendship Jokes in hindi
पंकज: तुम आज तक कभी किसी की🙂 शोक सभा में गए थे? मुन्नू:हां, एक बार गया था, लेकिन बहुत 😏बेकार लोग थे। मैं 3 घंटे बैठा रहा किसी ने हंसकर😑 बात तक नहीं की। 😂😂😂😝अरे ओ प्रेम 🥰 पुजारी, बात मानों 🤨 ये हमारी, नारी के चक्कर में, मत भूलों👬 कभी यारी, लात मारेंगी ये नारी, याद आयेंगी यारी,🤨 ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी… 😂😝🤣
राजू दो मीटर लंबी पाइप से😄 हुक्का पी रहा था। पिंटू: इतने लंबे पाइप से🤔 क्यों पी रहा है। राजू: यार डॉक्टर साहब ने तम्बाकू से दूर😌 रहने को कहा है। 😂😂😝
दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड💃 को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग💍 दे दें। दोस्त: कोई बड़ी चीज बता… पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दें… 😂😂🤣
रिंकू, पिंकू से: तुमको पता है की पॉपकॉर्न🍿 को गर्म तवे पर 🤔 रखने पर वो उछलते क्यों है? पिंकू: नहीं पता। रिंकू: कभी खुद बैठकर देखना पता 😝चल जायेगा। 😂😂
दीपक ने : रसोई में गैस पर🙂 कूकर चढ़ाया… सेल्फी वाली 😄पोस्ट डाली.. और लिखा… 👇👇 बीवी 👩💼मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, कुकर में कितनी🙂 सिटी लगाऊँ…??? . . Friends के Comments आये: #1 jitendra Bhai : कुकर में ऑलरेडी एक😜 सीटी लगी है, और कितनी लगाएगा.. 😛 #2 manish Bhai : बेवकूफ चाय😝 कुकर में थोड़ी बनती है.. कड़ाही चढा… 🤣😂😂
चिंटू 👨🏻घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया चिंटू 👨🏻मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ पिंटू : क्यों भाई तुमने क्या 🤔किया ? चिंटू : मैंने अपनी बीवी 🙍के सर पे जोर से डंडा मार दिया था पिंटू : तो वो मर गयी क्या 😨बेचारी चिंटू : नहीं बच गयी और अब 😕वो मुझे नहीं छोड़ेगी। 😂😂😌🤣😜😜
एक दोस्त दूसरे👬 दोस्त से: यार, दोस्त इतने भी ☹️दुष्ट नहीं होने चाहिए। एक तो नालायकों को रात को नाली से😏 उठाकर लाओ और अगली सुबह वो मुझसे ही🙂 बोलते हैं, 'मुझे तो ले आए मेरी चप्पल 😂क्यों नहीं लाए। 😂🤣🤣
पप्पू से एक बहुत ही कठिन ☺️सवाल पूछ लिया गया- सबसे पहले क्या आया🤔 मुर्गी या अंडा ? पप्पू ने जवाब दिया- यार, सीधी सी 🙂बात है, जिसका ऑर्डर पहले दोगे 😎वो आयेगा !!! 🤣🤣😜😂😂😨😜
सच्चे दोस्तों की 3 निशानियाँ👇 बेवक्त मिसकॉल 📲 करेंगा, SMS 📩 मुस्कुरा कर पढ़ेगा, नीचे मत 🚫 पढ़ना…? . . . . जो काम मना करों🤭 वो बेवकूफ़ पहले करेंगा…🤨 🤭🤣🤣😜
रमेश (सुरेश से): अरे सुरेश, सुना है सरकार ने गुटखा😑 के दाम बढ़ा दिए हैं, अब क्या 😄करोगे तुम? सुरेश: करना क्या है, आधा घंटा और देर से थूकेंगे अब। 😎😂😂😝
भगवान तेरी उम्र लम्बी करें ! . भगवान तेरी उम्र लंबी करें ! . भगवान आपको नौकरी दें… . भगवान आपको बरकत दें… . भगवान आपको खुश रखे… . . . . . याद हो गया ??🤗 . चल अब कटोरा उठा… और शुरु हो जा… !!!🤣😜😜
पहला दोस्त: अगर नारियल 🌴के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो क्या इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां💃 दिख जाएंगी। दूसरा दोस्त: जरूर, और हाथ छोड़ दोगे... तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां 👩💼भी दिख जाएंगी। 🤣🤣😂
खुदा करें मोबाईल 📱 तेरा खो जायें, मिले मुझे और मेरा हो जाये…😛 फिर में लड़कियों 👨👩👧👧 को Message करूँ 😜तेरे नाम पर मार 👋 तुझे पड़े और कलेजा ठंडा मेरा हो जाये…😂🤣😜😜
दो दोस्त दारू पीकर गाङी 🏍️चला रहे थे. तभी एक👦 चिल्लाया :- अबे कमीने😰 दिवार है दिवार है आगे😟 दिवार है. तभी गाङ🏍️ी दिवार मे घुस गई अगले दिन🙂 दोनो हाँस्पीटल मेँ. पहला दोस्त :- कमीने😡 मे चिल्ला – चिल्ला कर कह रहा था आगे😡 दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही दुसरा दोस्त :- साले बेवङे 🤣 गाङी तुँ 😄चला रहा था 👬😜 🤣😂😂😂🤣
दोस्त रूठे तो रब रूठे,🙁 फिर रूठे तो जग छुटे,🙁 फिर रूठे तो दिल तुटे,☹️ अगर फिर भी रूठे तो…😣 उतार चप्पल और मार साले को…😠 जबतक चंप्पल 👟 ना तूटे…
जब तुम हंसते 😄हो तो लगता है इंसान पहले बंदर था देखो नाराज मत होना क्योंकि जब तुम🤭 नाराज होते हो तो ऐसा लगता है इंसान आज भी बंदर🐒 है 😂😂🤣
खामोशियों में धीमी-सी आवाज़ है,🤗 तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, वाह वाह… वाह वाह…😄 मिलते नहीं हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ, वाह वाह… वाह वाह… हम जो मिले है आपको इसलिये आज के😎 दिन हमें खुद पर नाज़ है😜😜 वाह वाह… वाह वाह…😂 🤣🤣😎
दोस्तो इसी तरह के नए नए जोक्स पड़ने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क करके रख लीजिए । और अपने दोस्तो के साथ फ्रेंडशिप जोक्स शेयर करना ना भूले।